कटिहार : रौनिया में पुत्र ने पिता की गला दबाकर निर्मम हत्या से रौनिया गाँव में फैली सनसनी, पुलिस मौके पर पहुंची, परिजन का रो रो कर बुरा हाल था

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार के बरारी प्रखंड के रौनिया  में होमगार्ड सुभाष यादव उम्र 5O वर्ष की मंझले पुत्र सुजीत यादव उर्फ घोंचू ने घरेलू विवाद में पिता की गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया. पुत्र द्वारा पिता की हत्या की खबर आग की तरह फैल गई. बरारी थाना को सुचना मिलते हीं रौनिया गाँव पहुंचकर पुलिस ने होमगार्ड सुभाष को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरारी लाया गया जहाँ चिकित्सक ने होमगार्ड सुभाष यादव को मृत घोषित किया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक हत्यारा पुत्र की तलाश में जुटे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुटी पुलिस. प्राप्त जानकारी के अनुसार रौनिया पंचायत के रौनिया गाँव वार्ड - 5 निवासी सुभाष यादव जो कटिहार में होमगार्ड  की नौकरी करता था. मंगलवार को घर छुट्टी में आया था. सुभाष  की पत्नी बैजंती देवी, पुत्री प्रियंका कुमारी, पुत्र इन्द्रजीत यादव, राजेश यादव  का रो रो कर बुरा हाल था. मंझला पुत्र एक लाख रूपया पिता को दिया था उसके एवज में चार लाख की मांग जबरन करते हुए कई दिनों से घर को अखाड़ा बनाया हुआ था. कई बार पंचायत कर मामला को शांत करने का काफी हद तक प्रयास किया लेकिन होना कुछ और हीं लिखा था. बुधवार को संध्या करीब आठ बजे घर में मंझ्रला पुत्र सुजीत यादव घोंचू ने घर ऐसा बवाल मचाया कि हाथापाई करते हुए पिता सुभाष से  ऐसा उलझा कि उसका नरेटी (गला ) बुरी तरह पकड़ दबाने के क्रम में अचैत हो गिर पड़ा. दोनो भाई बीच बचाव करता रहा. छोटी बहन पिता को बचाने में जी जान लगा दी लेकिन मौत पर सवार मंझला पुत्र सुजीत सभी को जख्मी करता हुआ फरार हो गया. ग्रामीण की माने तो जब से ट्रेक्टर घर आया विवाद बढ़ गया. गाँव के लोग अचंभित हैं कि कैसा जमाना आ गया अपना पुत्र हीं पिता को मार डाला. अब घर परिवार कैसा रहा. गाँव में ऐसी घटना से काफी दुखी गाँव के लोग घटना पर चिंतित रहे.  घटना की खबर मिलते ही मुखिया कौशल किशोर यादव, मो० मसकुर आलम, मो० मिकाईल, सरपंच अमीत यादव, सत्येन्द्र पंडित आदि ने घटना की निंदा की. मौके पर परिजनों की मदद को लगे रहे. थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी. 

  

Related Articles

Post a comment