कटिहार : शौचालय के जीर्णोधार को ले स्थल निरीक्षण।

कटिहार/मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।


कटिहार :जिले मानसाही प्रखंड के चितौरिया पंचायत के वार्ड संख्या चार में पूर्व में बने सार्वजनिक शौचालय जो वर्तमान में जीर्ण अवस्था में उसके  जीर्णोधार हेतु गुरुवार को प्रखंड के जेई प्रभात कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत के मुखिया दीपनारायण पासवान भी मौजूद थे मौके पर मुखिया श्री पासवान ने कहा की जल्द से जल्द इस शौचालय का जीर्णोधार किया जाएगा। ताकि स्थानीय ग्रामीण को इसकी समुचित लाभ मिल सके।

  

Related Articles

Post a comment