

कटिहार : सफल छात्र छात्राओ को किया सम्मानित।
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Mar-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही परिक्षेत्र के इंटरमीडिएट परीक्षा में 350 से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को हफलागंज छात्र संघ ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार उर्फ (बंटी) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और सफल छात्र छात्राओं को मैडल, पुस्तक, कलम, कॉपी और शिल्ड देकर सम्मानित करते हुए इंटर के बाद प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए कई जानकारियां भी दिए। सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं में रिया कुमारी, मो सरफराज, शाइस्ता परवीन, रुचि कुमारी, आशुतोष कुमार दास, हर्ष कुमार ,मो शाहनवाज,प्रिया कुमारी, मुंतजीर आलम,कशिश कुमारी,निखत परवीन, साक्षी रानी,शुभम कुमार,खुफिया परवीन, एवं निशा कुमारी आदि शामिल है.कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार रजक, हीरालाल साह, चांद अली, अजय गुप्ता,निरंजन पोद्दार, बसंत कुमार ,पंकज कुमार, दीपक कुमार, सूरज कुमार ,मो राजा, रोशन कुमार, संजीव कुमार विवेक आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a comment