कटिहार : बरारी के एतिहासिक गुरूद्धारा भवानीपुर के नवे दरबार साहिब के निर्माण एवं गुरूपर्व को लेकर प्रबंधक कमिटि ने की मैराथन बैठक

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के एतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरूबाजार काढ़ागोला साहिब प्रबंधक कमिटि की बैठक बुधवार देर संध्या गुरूद्वारा प्रांगण में प्रधान सरदार रणजीत सिंह की अध्यक्षता में शुरू की गई.बैठक में नवे दरबार साहिब के निर्माण, सालाना गुरूपर्व, अमृतवेले सिखी का जुड़ाव, गुरूमुखी का प्रसार आदि पर विशेष चर्चा की गई. कमिटि की बैठक में प्रधान रंजीत सिंह ने बताया कि प्रथम फेज में नवे दरबार साहिब का निर्माण कार्य छ्त ढलाई  कार सेवा 16 जुलाई को संगत द्वारा की जायेगी. छ्त संटरिंग का काम किया जा रहा है. गुरू घर के सेवक द्वारा मेटेरियल की सेवा को आगे बढ़ कर किया जा रहा है. उन्होंने बताया  सालाना गुरूपर्व साहिब श्री गुरूग्रंथ साहिब जी महाराज का 14, 15,16 सितम्बर को लेकर अभी से प्रबंधक कमिटि ,स्त्री सतसंग सभा, यंग सिख सोसाईटी द्वारा बैठक कर भव्य तैयारी की रूपरेखा तैयार की जायेगी. बैठक में  पूर्व प्रधान अकवाल सिंह,उपाध्यक्ष अरजन सिंह, महासचिव एच सिंह, सचिव गोविंद सिंह, कोषाध्यक्ष भगत सिंह, सदस्य गुरूदयाल सिंह, अमरजीत सिंह, अरविंद सिंह बंटी, प्रभजोत सिंह, बीमल सिंह, यशविंदर सिंह, परमजीत सिंह, अर्जुन सिंह,सेवा सिंह, हेडग्रंथी भाई सुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment