

कटिहार:बैंकर्स कमेटी की बैठक हुई संपन्न।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-May-2023
- Views
मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
सरकारी योजनाओं की हुई समीक्षा।
कटिहार: मनसाही प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स कमेटी की आवश्यक बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सरकारी योजनाओं को शतप्रतिशत धरातल पर उतारने को लेकर बैंकों के कार्यों की समीक्षा की गई। वही केसीसी एवं जीविका समूह ऋण वितरण एवं समय पर ऋण भुगतान संबंधी कार्यों में आ रहे व्यवधान को लेकर भी समीक्षा की गई। बैठक में सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से चलाए जा रहे पेंशन योजना ,जीवन ज्योति बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिले इसको लेकर भी बैंकर्स कमेटी के द्वारा जागरूकता पर बल दिया गया। बैठक में एलडीएम मनोज कुमार मधुकर, शाखा प्रबंधक दीपक कुमार मंडल,सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक भी उपस्थित थे।

Post a comment