

कटिहार : एक सप्ताह से अधिक समय से लापता युवक का अब तक कोई पता नहीं
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Aug-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज से सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी पंचायत के मरंगी गांव के रहने वाले अमित कुमार पोद्दार पूर्णिया धमदाहा से बीते 14 अगस्त से है लापता अमित कुमार पोद्दार एक निजी फाइनेंस कंपनी भीएफसी
में कार्य करने के दौरान गायब है. इस दौरान अमित कुमार पोद्दार पर ब्रांच के मैनेजर ने रुपया गण एवं रुपया लेकर भागने का मामला थाना में दर्ज कराया है वही अमित कुमार के बहन एवं मां की कहना है कि उसके फाइनेंस के मैनेजर ने कोई साजिश रच कर उसकी हत्या कर दी हैं.जबकि अमित के बाइक फाइनेंस एवं मोबाइल फोन उनके परिजनों द्वारा कंपनी के कार्यालय में होने के बाद बता रहा है लापता के तीन दिन बाद जब अमित की बहन अपने भाई के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो चालू बताया मैनेजर से बात होने पर उन्होंने धमकी भी दी कि मोबाइल फोन खोज सकती हो तो भाई को भी खोज लो अमित के लापता होने से 9 दिन बीत चुके है मगर उनका अब तक कोई अता पता नहीं है घटना को लेकर संदेहास्पद स्थिति बना हुआ है इसी को लेकर बुधवार को अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष शंभू कुमार सुमन प्रीत के घर मरंगी पहुंचकर सांत्वना व्यक्त करते हुए प्रशासन से लापता अमित जल्द बरामद करने की बातें कही अमित की मां मोस्मात रेनू देवी एवं उनकी बहन ने कहा है कि जो व्यक्ति पांच लाख से अधिक का कलेक्शन कर कंपनी को देता हो वह महज सावा लाख रुपया लेकर क्यों भागेंगे। पीड़ित मां और बहन ने आरोप लगाया है कि फाइनेंस कंपनी के मैनेजर एवं कर्मियों के द्वारा उनके पुत्र के साथ अनहोनी घटना की गई है.जिसकी बारीकी से जांच हो और उनके पुत्र को सकुशल बरामद किया जाए इस दौरान पंचायत के मुखिया शंकर यादव थाना अध्यक्ष उमेश पासवान सहित सैकड़ो ग्रामीण प्रीत के घर पर उपस्थित थे.

Post a comment