

कटिहार : प्रशिक्षण समापन के बाद वितरण किया गया प्रशिक्षण प्रमाण पत्र।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Oct-2024
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिला के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के आरसेटी भवन में निर्देशक प्रणय चंद्र चौधरी के नेतृत्व में एक माह से चल रहे सिलाई कटाई की परीक्षण सोमवार को संपन्न हुई इस प्रशिक्षण में कटिहार जिले के विभिन्न प्रखंडों से कुल 35 महिलाओं ने भाग लिया था जिसमें की 34 महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.प्रशिक्षण समापन के बाद प्रशिक्षित महिलाओं में प्रमाण पत्र पाकार उत्साह देखा गया जबकि एक 35 महिलाओं में से एक महिला उपस्थित नहीं हो पाई जिस कारण से उन्हें प्रमाण पत्र नहीं दिया गया. इस मौके पर एलडीएम मनोज कुमार मधुकर, नाबार्ड के अमित कुमार सिंह, जीविका के डीपीएम इंद्रशेखर इन्दौर,जीविका के बीपीएम मैसेज मिंज,आरसेटी के फैकल्टी रंजीत कुमार,कार्यालय सहायक प्रिंस कुमार एवं प्रशांत कुमार कार्यालय कर्मी आलोक कुमार झा राजेंद्र कुमार भारती ट्रेनर अलका राज सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Post a comment