

कटिहार : दो बाइक में आमने सामने टक्कर एक घायल।
- by Raushan Pratyek Media
- 14-May-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के दिलारपुर मनसाही के मुख्यपथ पर रविवार की दोपहर को मोहनपुर काली मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमे एक बाइक चालक घायल हो गया। और दूसरी बाइक क्षतिग्रस्त हो गई वहीं दोनो बाइक चालक आपस में समझौता कर अपने सहयोगी के साथ अपने अपने गंतव्य को चले गए।

Post a comment