कटिहार : चोरी के दो बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट। 







कटिहार जिले के मनसाही में बाइक चोर के खिलाफ पुलिस लगातार दबिश बनाई हुई है.और इस दबिश का असर भी पूरे जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में बाइक चोरों की गिरफ्तारी से दिख रही है.इस दबिश का असर बुधवार की रात्रि मनसाही में भी देखने को मिला जब पुलिस गश्ती के दौरान एसआई कृष्ण कुमार ने कजरा बसंतपुर नहर के पास गुप्त सूचना के आधार पर दो बाइक चोर को चोरी के दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर मनसाही थाना क्षेत्र के कजरा संथाली के चंदन सोरेन एवं राघोपुर के शिवम चौधरी शामिल है.गिरफ्तार दोनों चोर के खिलाफ गश्ती दल में शामिल एसआई कृष्ण कुमार के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद दोनों चोर का गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनसाही में मेडिकल कराया जिसके बाद दोनों चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

  

Related Articles

Post a comment