कटिहार : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में मनसाही प्रखण्ड परिसर में कानूनी जागरुकता शिविर हुआ आयोजित।

कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।


कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड मुख्यालय के सद्भाव मंडप में बुधवार को जिला एवं सत्र   न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कटिहार के  श्री हेमंत कुमार त्रिपाठी, अपर जिला एवं सत्र  न्यायाधीश-सह- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री अनिल कुमार राम जी के निर्देशानुसार दिशा प्रोजेक्ट के तहत "टेली लॉ योजना, न्याय बंधू एप एवं प्रो बोनो लीगल सर्विसेज विषय पर एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी की  अध्यक्षता में की गई।


शिविर में पैनल अधिवक्ता विजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया की  न्याय बंधु एप के माध्यम से गरीब, जरूरतमंद लोग रजिस्टर्ड हो प्रो बोनो एडवोकेट्स से संपर्क कर फ्री कानूनी सहायता ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि न्याय बंधु एप पूरे देश में हिंदी व अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है. विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 की धारा 12 के दायरे में आने वाला कोई भी व्यक्ति आवेदक हो सकता है. उन्होंने लोगों से न्याय बंधू एप को डाउनलोड करने की अपील की। इस शिविर में मध्यस्थता के बारे में भी जागरूक की गया और लोक अदालत से मिलने वाली कानूनी सलाह और सहायता के बारे में बताया गया। वहीं पारा विधिक स्वयं सेवक मो इजहार आलम ने टेली लॉ योजना तथा इनके क्रियान्वयन के सन्दर्भ में कई जानकारी दी। इजहार आलम ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली (नालसा) और बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना (बालसा) के द्वारा चल रहे कार्यक्रम टेली-लॉ योजना के माध्यम से नालसा द्वारा चिन्हित कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आर्थिक रूप से पीड़ित,शोषित,असहाय,वंचित, लाचार बुजुर्ग, महिला,बच्चा,आपदा पीड़ित

मानव तस्करी के शिकार,असंगठित क्षेत्र के कामगार,मानसिक रोगी, 

व्यक्ति अन्य कोई भी व्यक्ति नि:शुल्क सरकारी वकील से किसी भी प्रकार की समस्या का आँनलाइन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग या टेलीफोन के माध्यम से घर बैठे कानूनी सलाह और सहायता ले सकते है। एवं प्रो बोनो लीगल सर्विसेज के बिंदु पर भी जानकारी दिया गया तथा इस क्रम में कटिहार जिला से दो अधिवक्ता को प्रो बोनो अधिवक्ता हेतु नामित भी किया गया है एवं विधिक सहायता व सेवा हेतु हेल्पलाइन नंबर 15100 जिला में जल्द ही लागू किया जाएगा। इस अवसर पर पी०एल०वी० मो फैजुद्दीन, बीपीआरओ अमरेंद्र कुनार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मनीष भारद्वाज, प्रखंड अल्पसंख्यक पदाधिकारी विकास कुमार,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अमित कुमार कमल सहित कई लोग मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment