किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली महज 12 घंटे में चोरी का एक साईकिल एवं दो बैट्री के साथ 2 चोर को किया गिरफ्तार।।



किशनगंज:- रात्रि को ठाकुरगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम- दोदीगच्छ वार्ड नं0 - 13 स्थित मस्जिद से बैट्री एवं ग्राम- दोदीगच्छ के मो० साबिर उम्र 40 वर्ष पिता-मो० नुरद्दीन

सा०—दोदीगच्छ वार्ड नं0 - 13, थाना- ठाकुरगंज जिला- किशनगंज का ट्रैक्टर का बैट्री एवं मुमताज

पिता- युनूस का घर से एक साईकिल चोरी कर लिया गया था। उक्त सूचना का सत्यापन एवं

चोरी की सामानों की बरामदगी एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष

दल का गठन किया गया । गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान, सी०सी०टी०वी० फुटेज,

आसूचना संकलन, विश्वस्त सुत्रो / ग्रामीणों के सहयोग से लगातार छापामारी किया गया। जिसके

फलस्वरूप चोरी गये समानो यथा एक साईकिल एवं दो बैट्री की बरामदगी एवं घटना में संलिप्त

अपराधकर्मियो 1. लतीफुल पिता-बहरूल सा०-दोदीगच्छ वार्ड नं0-13, थाना-ठाकुरगंज

जिला - किशनगंज एवं 2. कदरूल पिता- दाउद सा० - मुकरीबस्ती थाना- कुर्लीकोट जिला- किशनगंज

को गिरफ्तार कर लिया गया तथा इस संदर्भ में ठाकुरगंज थाना कांड सं0- 217 / 23, दिनांक - 02.

10.2023 धारा-379/411/413 / 414 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दर्ज करते हुए बरामद सामानों को

उसके वास्तविक मालिक को जिम्मेनामा पर सौंपा गया है। पकड़े गये दोनों अपराधकर्मी को

न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची :- 02

बरामद सामानों की सूची :-

1. मस्जिद से चोरी हुई बैट्री (Exide ) - 01

2. टैक्ट्रर से चोरी की गई बैट्री (Exide ) – 01

3. ब्लू रंग का एवन कम्पनी का टारगेट साईकिल - 01

गठित टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी / कर्मी :-

1. पु०नि० सतीश कुमार हिमांशु ( थानाध्यक्ष ठाकुरगंज थाना )

2. पु०नि० कुन्दन कुमार (अपर थानाध्यक्ष ठाकुरगंज थाना ।

3. परि०प०अ०नि० विपिन कुमार सिंह, ( ठाकुरगंज थाना )

4. परि०पु०अ०नि० अमित कुमार, (ठाकुरगंज थाना )

5. पु०अ०नि० बीर प्रकाश सिंह, (ठाकुरगंज थाना )

6. पु०अ०नि० सुदिष्ट कुमार (ठाकुरगंज थाना )

7. चौ0-07 उत्तम कुमार कर्मकार, (ठाकुरगंज थाना )

8. चौ0-7 / 3 मंगलु राय, ( ठाकुरगंज थाना )

  

Related Articles

Post a comment