

छुट्टी से वापस लौटे केके पाठक, फिर से संभाला ACS का चार्ज; लगाए जा रहे थे ये कयास
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jan-2024
- Views
PATNA: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक 11 दिन की छुट्टी के बाद वापस लौट आए हैं। छुट्टी से लौटते ही केके पाठक ने शिक्षा विभाग के एसीएस का चार्ज संभाल लिया है। केके पाठक के छुट्टी पर जाने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे। कुछ मीडिया संस्थानों ने तो उनकी विभाग से छुट्टी और इस्तीफे तक की खबरे चला दी थीं लेकिन तमाम तरह की अटकलों के बीच केके पाठक छुट्टी से वापस लौट गए हैं और फिर से शिक्षा विभाग की कमान अपने हाथों में ले लिया है।

Post a comment