केंद्रीय विद्यालय में केविएस फाउंडेशन डे

मोतिहारी: शहर स्थित केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को  केंद्रीय विद्यालय संगठन स्थापना दिवस मनाया गया। प्राचार्य बी.राम ने केंद्रीय विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों को केवीएस स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि केविएस अपनी स्थापना काल से ही विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता व भारतीयता की भावना विकसित कर रही है। 

सह-शिक्षा युक्त यह केंद्रीय विद्यालय अपनी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं में उपयुक्त शिक्षक-विद्यार्थी अनुपात द्वारा शिक्षण की गुणवत्ता को श्रेष्ठ बनाए रखने में सफल रहा है। देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालय की गिनती होती है। प्रार्थना सभा में कक्षा पंचम की छात्रा विदिशा प्रिया ने केवीएस फाऊंडेशन डे पर अंग्रेजी में स्पीच देते हुए बतायी कि केवीएस विद्यालयी शिक्षा को उत्कृष्टता के शिखर पर पहुँचाने का एक ब्रांड है। ज्ञातव्य ह़ो कि भारत सरकार के स्थानांतरित होने वाले कर्मचारियों, देश के दूरवर्ती व अविकसित स्थानों में रहनेवाले बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना 15 दिसंबर 1963 को हुई थी। इस समय संगठन में लगभग साढ़े बारह सौ केंद्रीय विद्यालय तथा तीन केंद्रीय विद्यालय काठमांडू, तेहरान एवं मास्को में अवस्थित है।

  

Related Articles

Post a comment