बिथान के सोहमा पैक्स अध्यक्ष पद पर ललित ने 273 वोट से जीत का परचम लहराया



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर : जिले के बिथान प्रखंड के सोहमा पैक्स अध्यक्ष पद पर युवा समाजसेवी ललित कुमार, पिता डॉ० मदन यादव ने निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष के पुत्र विक्रम कुमार को 273 मतों से हराकर जीत हासिल किया। बिथान प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र सोहमा पैक्स में ही अध्यक्ष पद पर किसी नए उम्मीदवार ने जीत दर्ज किया है। ललित कुमार को जहां 683 मत प्राप्त हुए वहीं निवर्तमान अध्यक्ष पुत्र विक्रम कुमार को 410 मत मिले। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आफताब आलम ने विजयी उम्मीदवार ललित कुमार को जीत का सर्टिफिकेट दिया। जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने कहा कि सोहमा पंचायत के किसान के लिए वह पैक्स के माध्यम से हर सुविधा देने का प्रयास करेंगे, इस जीत के लिए उन्होंने सोहमा के पैक्स के मतदाताओं का आभार जताया।

  

Related Articles

Post a comment