राष्ट्रपिता गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर एलसीडी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि एवं पुष्प अर्पित किया


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर लोक चेतना दल के कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों के द्वारा श्रद्धांजलि एवं पुष्प अर्पित किया गया है। गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर दल के स्वरोजगार मंच के अध्यक्ष मिथलेश देवी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पिंकी देवी एवं प्रदेश संगठन सचिव धनवंती देवी के द्वारा संयुक्त रूप से चेतन आश्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने के उद्देश्य से बच्चों को बुनियादी व्यक्तित्व के चौमुखी विकास के लिए स्थापना की गई है। दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से जन सामान्य को समृद्ध बनाने के लिए प्रयास किया था तथा लाल बहादुर शास्त्री ने भी जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को आत्मनिर्भर बनाने काम किया गया था। मौके प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष राम विनय दास, जिला सचिव अशोक पासवान, जिला महासचिव आनंद कुमार झा, कार्यकर्ता राकेश कुमार झा, पिंकी देवी, धनवंती देवी, मिथलेश देवी आदि लोग उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment