

शहीद सुनील की तरह बालेन्द्र सिंह की भी लगे प्रतिमा : बीजेपी नेता अजीत कुमार
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Feb-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : मड़वन प्रखंड के फंदा नया टोला में सोमवार को शहीद बालेन्द्र सिंह का 29वां शहादत दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस दौरान सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की टीम द्वारा उन्हें सलामी दी गई। मौके पर पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि मेरे क्षेत्र का फंदा गांव समर्पण, बलिदान व त्याग का जीता जागता उदाहरण है। कारगिल की लड़ाई में देश के खातिर फंदा के शहीद सुनील ने अपनी कुर्बानी दी, उसी तरह शहीद बालेन्द्र सिंह ने भी सीआरपीएफ में काम करते हुए दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गए। उन्होंने फंदा की मिट्टी को सैल्यूट करते हुए मांग किया कि जिस तरह शहीद सुनिल की स्मृति में कारगिल में प्रतिमा लगाई गई है उसी तरह इनके गांव फंदा में शहीद बालेन्द्र सिंह की स्मृति में गेट बने व प्रतिमा लगें।
जानकारी हो कि शहीद बालेन्द्र सिंह सीआरपीएफ में रहते हुए वर्ष 1996 में असम के चुरान्दपुर जिले के मयांग में शहीद हो गए थे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से आनंद बिहारी सिंह, अजय सिंह, गजेंद्र कुमार झा, रामनरेश सिंह, बैजू प्रसाद सिंह समेत दर्जनों थे.
मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रुपेश कुमार

Post a comment