

शराब लदे सुमो ने पिछे से पिकअप गाड़ी में मारा ठोकर, पिकअप चालक की संदिग्ध मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 08-Feb-2023
- Views
रिपोर्ट-रवि वर्मा/रोहतास
खबर रोहतास जिले के कोचस से हैं जहां आरा मोहनिया पर कटियरा गांव के पास शराब लदे एक टाटा सुमो गाड़ी ने आगे चल रहे दुध ढोने वाले पिकअप में ठोकर मार दिया है। जिसके कारण पिकअप चाट में पलट गई है तथा सड़क किनारे से पिकअप चालक की शव बरामद हुई है। वहीं परिजनों ने शराब माफियाओं के द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना को अंजाम देने के बाद सुमो गाड़ी को छोड़ कर उस पर सवार लोग फरार हो गए हैं। पुलिस के द्वारा जब्त की गई टाटा सुमो गाड़ी से शराब की बोतले भी बरामद की है। संभवना जताई जा रही है कि सुमो सवार शराब माफिया शराब की खेप कहीं ले जाने के चक्कर में तेजी से जा रहे थे इसी दौरान आगे चल रही पिकअप में ठोकर मार दी जिससे यह घटना हो गई। वहीं घटना के बाद मौके पर भानस ओपी की पुलिस पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है। मृतक की पहचान बक्सर जिले के इटारसी थाना अंतर्गत इंदौर गांव के मंजीत पाल के रूप में हुई है। जो कोचस डेयरी में पशुपालको का पिकअप से दूध पहुंचाने का काम करता थे। वहीं पुलिस के लाख चौकसी के बाद भी शराब माफिया शराब की खेप पहुंचा रहे जिससे पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठना शुरू हो गया है।

Post a comment