बेगूसराय सलौना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव और विकसित करने को लेकर स्थानीय लोग करेंगे 20 जून को जल सत्याग्रह आंदोलन, बड़ी संख्या में लोग होंगे शामिल

नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय:-बखरी अनुमंडल क्षेत्र के एकमात्र सलौना रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव और विकसित करने के मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने 20 जून को अपनी मांगों को लेकर जल सत्याग्रह आंदोलन करेंगे। सलौना स्टेशन पर ट्रेनों की ठहराव और विकसित करने की मांगों को लेकर सलौना रेल यात्री संघर्ष समिति के बैनर तले मंगलवार 20 जून को सुबह नौ बजे दिन से आशा पोखर,सलौना स्टेशन रेलवे ढाला के निकट जल सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित करेगे। इस अयोजन में बखरी अनुमंडल क्षेत्र के छात्र, नौजवान, शिक्षक, वकील, दुकानदार और स्थानीय बुद्धिजीवी नागरिक भाग लेंगे। जल सत्याग्रह आंदोलन के माध्यम से लोगों की मांग है। नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन, न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुरसिटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस, कर्मभूमि एक्सप्रेस, जन साधारण एक्सप्रेस आदि लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव सलौना स्टेशन पर हो। सहरसा से पूर्णिया होकर सियालदह तक जाने वाली हाटे बजारे एक्सप्रेस का समस्तीपुर तक विस्तार, खगड़िया जमालपुर पैसेंजर ट्रैन का समस्तीपुर तक विस्तार की मांग है। पटना के लिए जनहित एक्सप्रेस ट्रेन का रूट वाया सलौना स्टेशन पर स्टाॅपेज देते हुए हसनपुर, रोसड़ा होकर किया जाए। समस्तीपुर-सहरसा के बीच पैसेंजर ट्रेन का फेरा बढ़ाया जाए और दिन के समय ट्रेन दिया जाए। इस सभी मांगों को लेकर क्षेत्र के लोग एकजुट होकर इस जल सत्याग्रह आंदोलन करेंगे

  

Related Articles

Post a comment