लोक चेतना दल ने विभिन्न मांगो को लेकर पदयात्रा करते हुए किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन


Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : सोमवार को लोक चेतना दल द्वारा गोबरसही चौक से जिला समाहरणालय धरना स्थल तक पदयात्रा एवं प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. बताया गया की गोबरसही पोखर के समीप के ग्रामीणों का घर उजाड़ दिया गया डुमरी पोखर के समीप के ग्रामीणों का घर उजाड़ दिया गया एवं लुक्कि नंदलालपुर पोखर के समीप के गरीबों का घर उजाड़ दिया गया गरीबों के घर को उजाड़ दिया गया लेकिन वहीं से जो पैसे वाले हैं उनका घर नहीं उजारा गया तथा गरीब के द्वारा अतिक्रमण बासित पर्चा धारी तथा खतयानी जमीन धारी को उजार प्रशासन को नजर नहीं आया लेकिन वहीं पर अमीर पैसे वाले के द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण किया गया उनको हटाने का काम नहीं कर रही है प्रशासन के खिलाफ गरीबों के द्वारा आक्रोश प्रदर्शन करते हुए विभिन्न नारे लगाए गए. जिला प्रशासन होश में आओ बिहार सरकार होश में आओ, मुख्यमंत्री शर्म करो हमारी मांगे पूरी करो, बिहार में छोटे सिक्के को चलाना होगा तथा भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई करो आदि नारे लगाए गए धरना में मुख्य मांगे अंचलाधिकारी मुसहरी एवं अंचलाधिकारी कुढ़नी के खिलाफ कार्रवाई किया जाए एवं दोनों का संपत्ति जांच किया जाए । गरीब परिवारों को अभिलंब मुआवजा देते हुए भूमि एवं घर दिया जाए। भूमि हीन परिवार को अभिलंब बासगीत पर्चा दिया जाए।₹1 के छोटे सिक्के को ना लेने वाले के खिलाफ एफआईआर करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई किया जाए। धरना को संबोधित करते हुए दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है जिसका प्रमाण है अंचलाधिकारी के द्वारा गरीबों का घर उजाड़ दिया गया गरीबों को घर बसाने के बजाय प्रशासन के द्वारा उनका घर ही उजाड़ दिया गया और इस कड़ाके की ठंड में  जरा सी भी इंसानियत होती तो उन्हें पहले बसाने का काम करते हैं। धरना एवं प्रदर्शन को संबोधित करते हुए दल के जिला अध्यक्ष राम विनय दास ने कहा कि जिला प्रशासन के लापरवाही  के कारण गरीबों पर अत्याचार हो रहा है भूमिहीन परिवारों को भूमि नहीं मिल रहा और भूमि बासित पर्चा मिला उन्हें घर से बेघर किया जा रहा है। जिला महासचिव आनंद कुमार झा ने कहा कि गरीब परिवारों का घर उजाड़ दिया गया है जिन्हें पूर्व में इंदिरा आवास योजना के तहत घर बनाया था वहीं प्रशासन ने इंदिरा आवास योजना का लाभ दिलाया और वहीं प्रशासन आज उनका घर उजाड़ दिया और इस कड़ाके की ठंड में वह बेघर किसी भी तरह रह रहे हैं उनका शौचालय की व्यवस्था है किसी भी तरह का कोई व्यवस्था नहीं है क्या दुख होता है जब कोई बेघर होता है यह तो अंग्रेजों वाली शासन हो रही है इसके खिलाफ हम लोग आगे आंदोलन करेंगे। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से प्रभात कुमार अशोक पासवान नथनी पासवान मंजूर आलम सूरज पासवान अनीता देवी चंद्रमाला निर्मला देवी नीलम देवी रेखा देवी शीला देवी मिथलेश देवी धनवंती देवी संजीव कुमार झा राम विनय दास आनंद कुमार झा शत्रुघ्न राय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

  

Related Articles

Post a comment