मधुबन टीम ने शेखापुरवा को 42 रन से हराया



मोतिहारी:--पकड़ीदयाल प्रखंड के शेखपुरवा ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रत्येक बर्ष की भांति इस बर्ष भी इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया।उद्घाटन पताही प्रमुख पति रंजन पासवान ने फीता काटकर किया ।लीग मैच शेखपुरवा बनाम मधुबन के बीच खेला गया। टॉस मधुबन टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।मधुबन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 123 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी शेखपुरवा टीम ने कठिन परिश्रम करते हुए 9 बिकेट खेल कर मात्र 81 रन ही बना पाई। जिसमें मधुबन की टीम ने 42 रन से मैच को जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच

का पुरस्कार नागेंद्र कुमार को प्राप्त हुआ।शानदार बोलिंग करते हुए 4 ओवर में 4 विकेट लिया मौके पर डॉ. आर के गुप्ता, तबारक हुसैन,जफर हुसैन, इकरामूल हुसैन,मंदीप कुमार,पप्पू कुमार पंडित,भोला ठाकुर,राजेश गुप्ता, कुंदन कुमार,मिलन कुमार सहित सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment