

मधुबनी-हमसे कड़ा सें कड़ा सवाल कीजिए,बेईमानों व भ्रष्टाचारियों के लिए मेरे पास कोई जगह नहीं : शाहजहाँ
- by Raushan Pratyek Media
- 12-Jan-2023
- Views
किशोर कुमार ब्यूरो
नेता आपके सवालों का जवाब नहीं देता,आप हमसे कड़ा सें कड़ा सवाल कीजिए हम जवाब देंगे!बेईमान एवं भ्रष्टाचारियों के लिए मेरे पास कोई जगह नहीं हैंiहमने अपने काम के दौरान बरती पूरी ईमानदारी हैं!अब सही मेयर का चुनाव आपकी ज़िम्मेदारी है!ईमानदारी ही मेरी पूंजी हैं!मधुबनी नगर निगम को भ्रष्टाचारमुक्त करने के लिए कृतसंकल्पित हूँ!जनता का वोट अनमोल हैं!जनता जागरूक है!जो धन्ना सेठ लोग ऐसा सोचते हैं की जनता का वोट खरीद लेंगे वैसे लोगो को जनता सबक सिखाने का काम करेगी!यह बातें मधुबनी नगर निगम के संभावित मेयर प्रत्याशी मोहम्मद शाहजहाँ अंसारी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा!मधुबनी मे नगर निकाय चुनाव को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हैं!वैसे तो मधुबनी नगर निगम का चुनाव की तारीखों का घोषणा अभी तक नहीं की गई है!इसके बावज़ूद भी निगम क्षेत्र में गहमागहमी चरम पर हैं!कई धनबल एवं बाहुबली भी मैदान में जोर आजमाइश कर रहे हैं!इससे अलग संभावित मेयर प्रत्याशी मोहम्मद शाहजहां अंसारी का जनता के बीच अलग तरह का जनसंपर्क अभियान पिछले कई दिनों से चल रहा है!उन्हें हिंदु और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगो द्वारा समर्थन मिल रहा हैं!उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के कई जगहो में डोर टू डोर जनसंपर्क के साथ जनसभा भी कर रहे हैं!नगर निगम क्षेत्र के रांटी में विशाल जनसभा को संबोधित करते हूए संभावित मेयर प्रत्याशी मोहम्मद शाहजहाँ अंसारी ने कहा मेयर पद के लिए कोई रेस में नहीं हैं!आपलोग मेरे साथ हैं तो रेस में कौन रहेगा?60%वोट हमें मिलेगा बाक़ी 40%वोट में मेयर पद के अन्य प्रत्याशी सिमट जायेंगे!उन्होंने कहा लोग परेशान हैं!जनता को नगर निगम के व्यवस्था मे परिवर्तन चाहिए,समस्याए मुंह बाए खडी़ हैं और वह हम दूर कर सकते हैं,क्योंकि पार्षद पद पर रहते हूए पूरी ईमानदारी के साथ हम अपने वार्ड मे परिवर्तन ला चुके हैं!अब नगर निगम क्षेत्र की दशा एवं दिशा बदलने का काम करेंगे!यहाँ पर मेयर पद के लिए सीधी लड़ाई पैसा बनाम ईमानदारी है!हमें पूरी उम्मीद हैं की जनता हमें मेयर पद पर जरूर चुनेगी!मैं जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हूँ!आपको बता दे की संभावित मेयर प्रत्याशी मोहम्मद शाहजहां अंसारी पिछले 15वर्षों से वार्ड पार्षद पद पर रहकर जनता की सेवा करते आ रहे हैं!उनका दावा हैं की ईमानदारी की पूंजी की बदौलत ही जनता के बीच वे लोकप्रिय हैं!वे कभी भी किसी भी किसी भी सरकारी योजनाओ या किसी काम के बदले जनता से एक भी पैसा नहीं लेते हैं।

Post a comment