

मधुबनी-बुनियादी साक्षरता परीक्षा का किया गया सफल आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 05-Mar-2023
- Views
किशोर कुमार ब्यूरो
मधुबनी जिला के कुल 343 परीक्षा केंद्रों पर राज्य स्तरीय बुनियादी साक्षरता परीक्षा 2023 का सफल आयोजन किया गया। जिसमें जिला में कार्यरत 1650 शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज के द्वारा साक्षर किए गए 15 से 45 आयु वर्ग के
33008 नवसाक्षर महिलाओं ने भाग लिया। परीक्षा के उपरांत सभी बी आर सी पर प्रश्न उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जायेगा। उसके बाद समारोह आयोजित कर सभी नवसाक्षर महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया जायेगा।आज के परीक्षा में गणित 50अंक , पढ़ना 50अंक तथा लिखना 50 अंक कुल 150अंको की परीक्षा ली गई। परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता मधुबनी श्री कुन्दन कुमार ने सदर अनुमंडल अन्तर्गत रहिका प्रखंड के मध्य विद्यालय भौआड़ा, मध्य विद्यालय महराज गंज, पंडौल प्रखंड के मध्य विद्यालय संकौर्थ आदि परीक्षा केंन्द्रों का निरीक्षण किया।
डी पी ओ पी एम पोषण योजना मधुबनी श्री शुभम कशौधन ने झंझारपुर अनुमंडल,ए डी पी सी श्री सतीश कुमार ने बेनीपट्टी अनुमंडल,ए पी ओ श्री हुलास राम ने फुलपरास अनुमंडल तथा श्री योगेन्द्र कुमार बी ई ओ ने जयनगर अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।सभी प्रखंडों में सुचारू रूप से परीक्षा संपन्न करने हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं के आर पी को दायित्व दिया गया था। सभी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा संचालित करने का दायित्व केंद्र प्रभारी सह प्रधानाध्यापक को दिया गया है। शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज इस कार्य में सहयोग कर रहे हैं। सभी प्रखंडों में आदर्श परीक्षा केंद्र की भी स्थापना हुई थी। जहां पर मेला जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया। जिले भर में लगभग 33008 नवसाक्षर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक प्रातः 10 बजे से 04 बजे अपराह्न तक अपनी सुविधानुसार 03 घंटे परीक्षा केंद्र पर आकर परीक्षा दी। लोगों ने सरकार के इस प्रयास की काफी सराहना की। बुनियादी साक्षरता परीक्षा से शत् प्रतिशत साक्षर बनने का लक्ष्य मधुबनी जिला जल्द प्राप्त कर लेगा।

Post a comment