

मधुबनी(बिहार)-टैम्पो एवं मैजिक की टक्कर मे एक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत
- by Ashish Pratyek Media
- 14-Dec-2022
- Views
मधुबनी जिले के जयनगर के दुल्लीपट्टी गांव के समीप एनएच 527 बी पर घना कोहरा के कारण टेम्पो और मैजिक के आमने सामने टक्कर में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है ।
जानकारी के अनुसार दुल्लीपट्टी गांव से टेम्पो में सवार होकर यात्री जयनगर आ रहा था। जयनगर से दरभंगा जा रही मैजिक घना कोहरा के कारण धूंध से चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर टेम्पो में जोङदार टक्कर मार दी। जिससे एक महिला सवारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों का ईलाज जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के दुल्लीपट्टी गांव निवासी 35 वर्षीय मंजू देवी पति स्व विरेन्द्र कामत एवं घायलों में 45 वर्षीय टेम्पो चालक संतोष मंडल पिता चंद्र देव मंडल एवं 40 वर्षीय प्रमीला देवी पति भरत मंडल शामिल हैं। प्रमीला देवी की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है!

Post a comment