मधुबनी(बिहार)-मिथिला अर्बन हाट बन कर तैयार,सीएम नीतीश करेंगे लोकार्पण

मधुबनी जिले के अररिया संग्राम स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज़ के बगल में निर्मित मिथिला अर्बन हाट बन कर तैयार हो गया हैं!11जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका लोकार्पण करेंगे!इसके लिए प्रशासनिक तैयारी तेजी सें चल रहीं हैं!जल संसाधन मंत्री संजय झां के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को मधुबनी जिला के एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाना हैं!बिहार में अपनी तरह का यह पहला अर्बन हाट हैं जो की दिल्ली हाट की तर्ज पर बना हैं!मिथिला अर्बन हाट में मिथिला के हर लोक संस्कृति सें जुड़ा सामान देखने को मिलेगा!इसके साथ ही सैलानियों को नौका बिहार की भी सुविधा मिलेगी!यहाँ पर मिथिला पेंटिंग,सिक्की कला सें सामान एवं मिथिलांचल के व्यंजन तिलकोर,पान,माछ,मखाना,मरुआ,मकई सहित कई अन्य तरह के व्यंजन मिलेंगे!एक ही जगह देश-विदेश के लोगो को मिथिला व्यंजन सें पूर्ण मिथिला की थाली सजी मिलेगी!इसके लिए विभाग ने अलग-अलग दुकानो का निर्माण कराया हैं!मल्टी पर्पस के लिए एक हॉल,ओपन थियेटर की भी व्यवस्था की गई हैं!जहाँ मिथिला के पारंपरिक लोक गीत एवं नृत्य किया जायेगा!शाम के समय में लाइटिंग की लाजवाब व्यवस्था की गई हैं जो देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं!इसके अलावा भी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मिथिला अर्बन हाट में कई प्रकार की सुविधाओ की व्यवस्था की गई हैं और आगे इसमें और विस्तार करने की योजना बनाई जा रहीं हैं!

  

Related Articles

Post a comment