

मधुबनी(बिहार)-जानकी महोत्सव के अवसर पर दीपोत्सव के साथ खेल प्रतियोगिता का होंगा भव्य आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Apr-2023
- Views
मधुबनी मे जानकी महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा!इस अवसर पर हर घर मे 11दिए जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा!इसे लेकर मधुबनी नगर के एक निजी होटल के सभागार मे जानकी सेना के संरक्षक मृत्युंजय झा नेँ प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की माँ जानकी महोत्सव हर साल की भाँति इस वर्ष भी मनाने का निर्णय लिया गया।उन्होंने कहा कि अखबार और चैनल के माध्यम से लोगों को संदेश देकर अगामी 29 अप्रैल को जानकी नवमी के मौके पर हर घर ग्यारह दिए जलाने का आव्हान किया गया! वहीं जानकी नवमी के अवसर पर 16 से 25 वर्ष के युवक युवतियों को खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने का अपील किया गया हैं!उन्होंने खेल प्रतियोगिता के बारे मे जानकारी देते हूए बताया की 24 अप्रैल से कबड्डी, मिथिला पेंटिंग, आदि कई खेलों का प्रतियोगिता शहर के खेल भवन में कराया जाएगा!माता सीता जी का 29 अप्रैल को जन्मदिन मनाकर शाम में आरती आयोजन का किया जाएगा।जहाँ कई पार्टी के मंत्रीगण एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहेंगे। मौके पर अमरेश चौधरी, मिथिलेश कुमार, चन्द्रमोहन झा, जितेन्द्र कुमार एवं दीपा झा के साथ अन्य उपस्थित थे।

Post a comment