

मधुबनी(बिहार)-तीन अपराधी को हथियार एवं नगद के साथ पुलिस ने दबोचा,दो कांड का उदभेदन
- by Ashish Pratyek Media
- 03-Mar-2023
- Views
मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया की ग्राम सिसवा बरही थाना पंडोल के निवासी सूर्य रेखा देवी द्वारा 23 फरवरी को इंडियन बैंक सिसवा बरही से एक लाख रुपिया निकासी कर एक झोला में रुपिया,पासबुक और अन्य कागजात रख लेकर अपने घर लौट रही थे। कि रास्ते में दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा मोटरसाइकिल से उक्त झोला छीन लिया गया था। इस संबंध में पंडोल थाना में कई धाराओं के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 2 मार्च को थाना अध्यक्ष पंडोल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की उक्त कांड के अपराधी बाबरही स्टेट बैंक के पास देखी गई है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार द्वारा विशेष टीम गठित कर थाना अध्यक्ष पंडोल और बाबरही थाना को निर्देशित किया गया। विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर दो अपराधकर्मि पवन कुमार और लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार दोनों के निशानदेही पर कटिहार जिला के रौतारा थाना स्थित अपराध कर्मियों के घर से उक्त कांड में छीना गया 98 हजार रुपया,वादिनी का पासबुक एवं आधार कार्ड ग्राम रौतारा जिला कटिहार से बरामद किया गया। जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मी पवन यादव पिता सम्मी यादव, लक्ष्मी यादव पिता प्यारेलाल यादव, दोनों अपराधी ग्राम रौतारा थाना रौतारा जिला कटिहार का निवासी है दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास सभी थानों एवं जिलों से पता किया जा रहा है ।उन अपराध कर्मी से बरामद सामान में छीना गया 98 हजार रुपया ,वादिनी का पासबुक, वादिनी का आधार कार्ड ,एक अन्य फर्जी पासबुक और 3 मोबाइल बरामद किया गया है।वही दूसरी तरफ बाबूबरही थाना को गुप्त सुना सूचना प्राप्त हुई अपराधी दिनेश महतो के द्वारा किसी घटना का अंजाम देने वाला है। उक्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक मधुबनी द्वारा विशेष टीम गठित कर बाबुबरही थाना को निर्देशित किया गया विशेष टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/और कर्मियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अपराध कर्मी दिनेश महतो को गिरफ्तार कर उसके घर का विधिवत तलाशी लेने पर
एकनाली बंदूक, देसी पिस्तौल ,चार जिंदा कारतूस ,बरामद किया गया ।इस संबंध में बाबूबरही थाना कांड र्में कई धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अपराधी का नाम दिनेश महतो पिता सुबोध महतो उर्फ सुबोध लाल महतो ग्राम बगौल थाना बाबुबरही है!

Post a comment