मधुबनी(बिहार)-सोना व्यवसाई के कई प्रतिष्ठान एवं चिकित्सक के क्लीनिक पर आयकर विभाग की छापेमारी सें हड़कंप


मधुबनी नगर के सोना चांदी के बड़े व्यवसाई बड़ा बाजार स्थित लाल बाबू प्रसाद,बाटा चौक स्थित लाल बाबू ज्वैलर्स,बडी़ मस्जिद के पास स्थित लाल बाबू प्रसाद एंड संस समेत किशोरी लाल चौक स्थित प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर रौशन कुमार के यहाँ कई जिलों की आयकर विभाग की कई टीम एकसाथ छापेमारी कर रहीं हैं!इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के लिए पुलिसकर्मियो की तैनाती की गई हैं!आयकर विभाग की छापेमारी सें आयकर की चोरी करनेवालों के बीच हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई हैं!छापेमारी की खबर पूरे जिले में जंगल में आग की तरह फैल गई हैं!मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सक डॉक्टर रौशन कुमार एवं लाल बाबू ज्वेलर्स के तीनो प्रतिष्ठान जो एक ही घराने सें ताल्लुक रखते हैं!वे कई दिनों सें आयकर विभाग की रडार पर थे!खबर लिखे जाने तक आयकर विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की जा रहीं हैं!कई कागजात एवं अन्य चीजों क़ो खंगाला जा रहा हैं!छापेमारी खत्म होने के बाद ही पता चल सकेगा की कितने रुपयों की आयकर की चोरी की गई हैं!सूत्रों सें मिली जानकारी के अनुसार और भी कई बड़े प्रतिष्ठान,संस्था,व्यवसाई एवं चिकित्सक जो आयकर की बडी़ चोरी करते हैं वे लोग भी आयकर विभाग के रडार पर हैं कभी भी वहाँ भी छापेमारी हो सकती हैं!

  

Related Articles

Post a comment