मधुबनी(बिहार)-जिसकी बीवी ना हो उसका भी बड़ा नाम हैं...अचानक मिथिला महोत्सव में झूमाने लगे 'अमिताभ बच्चन' तो मच गया धमाल

मधुबनी में दो दिवसीय मिथिला महोत्सव की धूम हैं!शहर के वाटसन हाई स्कूल के परिसर में पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मिथिला महोत्सव में कई नामचीन कलाकार अपना जलवा बिखेर रहे हैं! इसे लेकर महोत्सव में दर्शकों का भारी भीड़ जुट रहीं है!महोत्सव में आयोजित मिथिला की संस्कृति क़ो दर्शाती लगे स्टॉल समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं!जहां कई कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति सें सबका मन मोह रहे हैं!इसी कड़ी में जब मंच पर 'अमिताभ बच्चन' पहुंचे और जिसकी बीवी ना हो उसका भी बड़ा नाम हैं के गाने पर सबको झुमाने लगे तो लोगो  क़ो एक क्षण के लिए विश्वास नहीं हुआ की अमिताभ बच्चन मधुबनी में कैसे आ गये!दर्शकों में रोमांच छा गया! 'अमिताभ बच्चन' की एंट्री से अचानक सब लोग चौंक गए। मंच से लेकर दर्शक दीर्घा तक बस 'अमिताभ बच्चन' की धूम मचती रही।आपको बता दे की ये अमिताभ बच्चन असली वाले नहीं। ये हैं शशिकांत पौडवाल। ये हमेशा अमिताभ बच्चन के गेटअप में ही रहना पसंद करते हैं।जैसे ही शशिकांत पौडवाल मिथिला महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सजे मंच पर गए। तालियां बजने लगीं। लोग सीटी बजाने लगे। लोगों का ये प्यार देखकर शशिकांत पौडवाल यानि डुप्लिकेट 'अमिताभ बच्चन' खुश हो गए। उन्होंने खूब धमाल मचाया। शशिकांत पौडवाल पहली बार मधुबनी आए थे। उन्हें मधुबनी के लोगों का प्यार काफी भा गया। उन्होंने सदर एसडीएम अश्वनी कुमार के साथ हंसी ठिठोली वाली केबीसी भी खेली और सभी क़ो हंसाने पर मजबूर कर दिया!उसके बाद शशिकांत पौडवाल ने अमिताभ बच्चन के फिल्म के कई डायलाग के साथ गाने भी गाए जिसे लोगो ने खुब पसंद किया!बताते चले की पुणे के रहने वाले शशिकांत पौडवाल पेशे से टीचर हैं। कई सालों से अमिताभ बच्चन बनकर स्टेज शो कर रहे हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सी सूरत, हाइट और आवाज के धनी शशिकांत इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में हें। इनके वीडियो काफी धूम मचा रहे हैं। लोग इनको कितना पसंद कर रहे हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शशिकांत पौडवाल को मधुबनी के मिथिला महोत्सव के मंच पर जब बुलाया गया, तो लोग हैरान रह गए।मंच से शशिकांत पौडवाल ने अमिताभ बच्चन के अंदाज में ही कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके डायलॉग्स बोले। उनके कई फिल्मो के गाने गाए। उससे ऐसा लग रहा था कि मानो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही मिथिला महोत्सव में आए हैं।शशिकांत पौडवाल भले ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट हैं।पौडवाल की सिर्फ आवाज, हाइट और शक्ल ही अमिताभ बच्चन की तरह नहीं मिलती बल्कि,उन्होंने कड़ी मेहनत से अमिताभ बच्चन की अदायगी को भी अपने अंदर शामिल किया है। उनके हाव-भाव बिल्कुल अमिताभ बच्चन की तरह हैं। कार्यक्रम के बाद शशिकांत पपौडवाल ने कहा कि मधुबनी में बहुत अच्छे और बढ़िया तरीके सें मिथिला महोत्सव लगा है। मैं इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमेशा इस तरह का आयोजन हो।

  

Related Articles

Post a comment