

मधुबनी(बिहार)-ट्रेन से गायब युवक आठ दिन बाद भी नहीं लौटा घर,परिजनों मे अनहोनी की आशंका
- by Ashish Pratyek Media
- 18-Jan-2023
- Views
मधुबनी मे हरलाखी थाना क्षेत्र के गंगौर गांव निवासी गुड्डू कुमार कानपुर से आने के क्रम में ट्रेन से अचानक गायब हो गया है, और आठ दिन बाद भी घर नहीं लौटे है. जिसको लेकर परिवार वालों का रोते- रोते बूरा हाल हो रहा है. लापता युवक के मां ने बताया कि विगत 10 जनवरी को मेरा छोटा पुत्र अपनी पत्नी के साथ घर आने के लिए कानपुर से ट्रेन पकड़ा था. जहां कानपुर से ट्रेन खुलने के एक घंटे बाद शौच के लिए अपने सीट से निकला, लेकिन वापस नही लौटा. वहीं लापता युवक की पत्नी ने बताया कि जब मेरा पति वापस नही आया तो हमने ट्रेन के भीतर काफी खोजबीन किया. लेकिन वे नहीं मिला. फिर आगे जाकर जब ट्रेन रुकी तो हमने ट्रेन से उतर कर भी काफी खोजबीन किया. जब वे कही नही मिले तो हम दूसरी ट्रेन पकड़ कर घर आ गए. इधर लापता युवक की पत्नी घर आकर इस मामले की जानकारी ससुराल वालों को दिया. फिर युवक के परिवार वालों ने कुछ दिन तक इंतजार किया. लेकिन करीब आठ दिन बाद भी लापता युवक जब घर वापस नही आया है तो अब परिवार वालों को चिंता गहराने लगा है. परिवार वालों को शक होने लगा है कि कहीं गुड्डू के साथ कोई अनहोनी घटना न हो गई हो. जिसको लेकर पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है!

Post a comment