

मधुबनी(बिहार)-दहशत फैलाने एवं दबदबा कायम करने के लिए दो अपराधी कर रहे थे फायरिंग,पुलिस ने दबोचा भेजा जेल
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Mar-2023
- Views
मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया की बेनीपट्टी थानाध्यक्ष को सूचना मिली की बनकट्टा चौक पर दो अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने एवं बनकट्टा चौक पर लोगो के बीच अपना दबदबा कायम करने के लिए फायरिंग किया जा रहा हैं!बेनीपट्टी थानाध्यक्ष द्वारा इस बात की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दिया गया!मेरे द्वारा सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक अग्रतर कारवाई हेतु बेनीपट्टी थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया!पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार का आदेश मिलते ही बेनीपट्टी थानाध्यक्ष ने थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि दो अपराधी द्वारा किराना दुकानदार सुनिल कुमार नायक के दुकान के सामने फायरिंग करते हुए दामोदरपुर के तरफ भागा है। पुलिस टीम द्वारा अपराधियों के भागने की दिशा में खोजबीन करने पर पता चला कि अपराधी बनकट्टा स्टेट बोरिंग के पास झाड़ी में छुपा हुआ है,जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों अपराधियों को पकड़ लिया गया। पकड़ाये दोनों अपराधियों का विधिवत तलाशी लेने पर अपराधी किशन कुमार झा के पास से एक जोडेड पिस्टल तथा अपराधी रोशन कुमार के पास से एक मोबाईल बरामद हुआ है। फायर किये गये घटनास्थल पर से घास पर गिरा हुआ एक खोखा बरामद कर ज़ब्त किया गया।एसपी सुशील कुमार ने बताया की दोनों अपराधी का आपराधिक इतिहास भी हैं जिसके अन्तर्गत थाना में मामला दर्ज हैं!इस घटना के संदर्भ दुकानदार सुनील कुमार नायक के आवेदन के आधार पर दोनों अपराधी के खिलाफ बेनीपट्टी थाना में कई धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया हैं!एसपी सुशील कुमार ने बताया की दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं

Post a comment