मधुबनी-भाजपा अति पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करने की कर रहीं साजिश,सीएम नीतीश के रहते ऐसा नहीं संभव : विनोद

किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी नगर के अयाचीनगर मे स्थित जनता दल यूनाइटेड के किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ कार्यालय मे भाजपा के आरक्षण विरोधी नीति के खिलाफ जिलाध्यक्ष विनोद सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता मे एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेस अयोजित किया गया!प्रेस कॉन्फ्रेस से पहले अनुसूचित जाति-जन जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामनरेश चौपाल के पूज्यनीय माता गुलाब देवी के  85वर्षीय के उम्र मे निधन हो जाने पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया!प्रेस को संबोधित करते हुए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केदारनाथ भंडारी ने कहा कि भाजपा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा आरक्षण को समाप्त करने का षड्यंत्र कर रही है। उच्च न्यायालय पटना के आदेश के बाद अति पिछड़ा वर्ग आयोग ने अध्ययन कर रिपोर्ट सौंपी, जिसे पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी समीक्षा कर इस पर अपना सुविचार मंतव्य दिया। इसके बाद चुनाव की तिथि की घोषणा हुई है। पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पटना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं उन्होंने कहा कि भाजपा का चेहरा इस तथ्य से भी उजागर होता है कि मई 2022 में मध्यप्रदेश में नगर निकाय चुनाव में मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा को ही सर्वोच्च न्यायालय ने स्वीकार कर चुनाव की अनुमति दी है। मध्य प्रदेश भाजपा शासित राज्य है। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य भाजपा के 3 विधायक हैं जबकि बिहार में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं फिर भी आयोग की अनुशंसा पर भाजपा सवाल कर रही है। उसके आरक्षण विरोधी चेहरा को उजागर करती है। इस अवसर पर किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्विनोद सिंह कुशवाहा ने कहां की देश के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं जिन्होंने अति पिछड़ा वर्ग को पंचायत में वर्ष- 2006 में आरक्षण देने का काम किया एवं नगर निकाय में- 2007 से आरक्षण लागू किया। इसके बाद कई चुनाव संपन्न भी हुए किंतु भारतीय जनता पार्टी मौका पर साजिश रच कर चुनाव को स्थगित करने पर लगी हुई है। वास्तविकता यह है कि किसी प्रकार से भाजपा आरक्षण समाप्त करने की साजिश करने में लगी हुई है लेकिन जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के गद्दी पर है तब तक ऐसा संभव नहीं है।इस अवसर पर शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार झा ने कहा कि भाजपा बालों ने अपने रचनात्मक प्रयास से आरक्षण पर हथौड़ा मारने का प्रयास किया जो बार-बार असफल रहा।इस अवसर पर प्रदेश सचिव सीमा मंडल ने कहा कि के भाजपा दोहरे चरित्र रखने वाली पार्टी है वे कभी पिछड़ों अति पिछड़ों का शुभचिंतक नहीं हो सकते।इस अवसर पर वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा,फुले भंडारी, राम नरेश चौपाल, सत्य नारायण यादव,देवेन्द्र कुमार चौधरी, जगन्नाथ सिंह,भरत चौधरी,अजीत सिंह यादव,शिवजी मंडल, राजा चौधरी, रंजीत कुमार सिंह,जयवंश कुमार राम,राजू मुखिया, राम भरोश यादव,शिवेस्वर प्रसाद,राम भरोष राय, तौहीद आलम,राजू चौधरी,नवल किशोर महतो,अभिषेक यादव,शमीम अहमद आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment