

मधुबनी-सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण
- by Raushan Pratyek Media
- 06-May-2023
- Views
किशोर कुमार ब्यूरो
मधुबनी-सिविल सर्जन डॉ ऋषि कांत पांडे ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आईवार्ड, प्रसव कक्ष, एएनसी वार्ड, बन रहे मॉडल अस्पताल,दवा भंडार में दवा की उपलब्धता की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया.उसके बाद सिविल सर्जन ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। इसके अलावा साफ-सफाई, आपातकालीन कक्ष, दवा भंडार कक्ष, आदि का जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद को रोस्टर के हिसाब से डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर एक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया. इस दौरान अस्पताल में उपस्थित मरीजों से पूछताछ कर हाल चाल जाना। उन्होंने बेड व उपकरणों की उपलब्धता देखने के उपरांत कई आवश्यक दिशा निर्देश चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी को दिया। मौके पर एसीएमओ डॉ आर के सिंह, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे!

Post a comment