मधुबनी-आतंक का पर्याय बन चुके अपराधियों को मिले मौत की सजा,बालू एवं जमीन माफिया नेताओं के घर की शोभा : पप्पू यादव


किशोर क़ुमार ब्यूरो 

मधुबनी पहुंचे पूर्व सांसद एवं जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव का जिलाध्यक्ष तारेश क़ुमार भारती,प्रदेश सचिव उमेश यादव,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र झा,जिला सचिव सत्यनारायण साह एवं किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश यादव समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं नें भव्य स्वागत किया!पप्पू यादव सबसे पहले बीते दिनों अपराधियों द्वारा हत्या किये गये मृतक अशोक यादव के शोकाकुल परिवार सें मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और बोले इस दुख के घड़ी मैं पार्टी आपके साथ हैं!मृतक अशोक यादव को न्याय मिले इसके लिए मैं हर संभव लड़ाई लडूंगा! इसके बाद मधुबनी नगर के बारह नंबर गुमटी के पास जन अधिकार पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन पप्पु यादव नें किया!प्रेस को संबोधित करते हूए जाप सुप्रीमो पप्पु यादव नें कहा की कब तक रोहित यादव का आतंक,कब तक अपराधियों का आतंक,कब तक यह डर एक ही परिवार मे दो भाईयो की हत्या,कब तक घटना चलती रहेगी!मधुबनी मे तो आए दिन इस तरह की घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जा रहा हैं!उन्होंने कहा को अपराधियों को डर और खौफ क्यों नहीं हैं!हत्यारा क्यों नहीं मरेगा,जो आतंक बन चुका हैं उसको मरना चाहिए,चाहे वह जेल मे हो पाताल मे कहीं भी हो मरना चाहिए!पप्पु यादव नें कहा की मधुबनी के जैसे कायर,कमजोर लोगो को हमने आजतक धरती पर नहीं देखा!पुलिस घुसकर मारता हैं और कोई लड़ने की हिम्मत नहीं करता हैं!अपराधी को संरक्षण देता हैं!उन्होंने कहा की मैं इस सबसे आजादी चाहता हूँ!अपराधी कोई भी हो जितना भी ताकतवर हो,कोई भी जात धर्म सें हो उसकी मौत हम देखना चाहते हैं!उन्होंने आतंक का पर्याय बने ऐसे अपराधियों को एनकाउंटर करने एवं एसपीडी ट्रायल चलाकर कठोर सजा देनें की मांग की हैं!उन्होंने पूछे गये सवाल के जवाब मे माफिया व अपराधियों के साथ पुलिस एवं नेताओं के सांठगांठ पर जमकर हमला करते हूए कई राजनीतिक पार्टी को भी जमकर कोसनें के साथ कहा की जमीन माफिया बालू माफिया नेताओं के घर की शोभा हैं!उन्होंने कहा इस तरह की घटनाओं मे पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध रहती हैं उसकी भी जांच कर कार्रवाई होना चाहिए!

  

Related Articles

Post a comment