

मधुबनी-दीदी की रसोई ने सदर अस्पताल में मनाया दूसरा वर्षगांठ
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Apr-2023
- Views
- सफलतापूर्वक संचालित रहा दीदी का रसोई
- प्रति मरीज 150 रुपये प्रतिदिन की दर से भुगतान करती है सरकार
किशोर कुमार ब्यूरो,मधुबनी
आज से ठीक 2 वर्ष पहले 13 अप्रैल 2021 को मधुबनी सदर अस्पताल में दीदी की शुरुआत की गई थी. जिसका गुरुवार को दूसरी वर्षगांठ मनाई गई. मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक मोहम्मद वसीम अंसारी ने बताया सदर अस्पताल में अंतःवासी रोगियों के उपचार अवधि के दौरान शुद्ध एवं पोषक भोजन की व्यवस्था के लिए जीवका द्वारा संपोषित सामुदायिक संगठन के द्वारा दीदी की रसोई की शुरुआत की गई थी। जो सफलतापूर्वक संचालित रहा और आज 2 वर्ष पूरे कर लिया. कैंटीन में अंतः रोगियों को तथा वाह्य रोगियों के परिवार तथा अस्पताल के डॉक्टर, नर्स एवं अन्य कर्मियों के लिए दीदी की रसोई से ही कैंटीन की सुविधा उपलब्ध की जाती है । इससे मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाता है। स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाता है. साथ ही गर्म तथा ताजा खाना परोसा जाता है.
जीविका कैंटीन में चाय- नाश्ते की भी व्यवस्था :
जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया सदर अस्पताल परिसर में जीविका दीदी मरीजों के लिए तीन टाइम भोजन बनाने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों और आगंतुकों के लिए कैंटीन की तर्ज पर चाय- नास्ते का भी प्रबंध है । जीविका कैंटीन में लोग मामूली कीमत अदा कर चाय और नाश्ते का लुफ्त उठा सकते हैं।
150 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मरीजों को तीन टाइम भोजन :
जीविका की परियोजना प्रबंधक मोहम्मद वसीम ने बताया जीविका दीदी 150 रुपये प्रतिदिन के दर से सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराती है । जिसमें सुबह के नाश्ते 8:00 बजे उपलब्ध करा दिया जाएगा जिसमें 6 पीस ब्रेड, एक उबला अंडा, 200 एम एल दूध, एक मौसमी फल दोपहर के खाने में चावल, दाल, एक हरी सब्जी, और दही, शाम में चाय दो बिस्किट, रात के खाने में दो रोटी और चावल तथा एक हरी सब्जी दी जाती है।
मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक मोहम्मद वसीम अंसारी ,प्रबंधक संचार विवेक महाजन, एम एंड इ राजेश पुरी, प्रबंधक क्षमता वर्धन रविंद्र कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक रहिका धर्मेंद्र कुमार, स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक सेजल प्रिया, मानव संसाधन प्रबंधक पूनम कुमारी, दीदी कि रसोई के अध्यक्ष दीदी संग सैकड़ो जीविका दीदी उपस्थित थे।

Post a comment