मधुबनी-मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय द्बारा गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण

किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी-अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस एवं मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के स्थापना दिवस के अवसर पर मधुबनी जिला मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के जिला अध्यक्ष पवन कुमार राउत के नेतृत्व में मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर में गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर जिलाध्यक्ष पवन कुमार राउत ने कहा कि मधुबनी जिला में हमेशा मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय का मुख्य उद्देश्य हर प्रकार के लोगों को मानवाधिकार की रक्षा करना एवं उसे बढ़ावा देना प्रमुखता रहा है।उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि मानवाधिकार के संरक्षण के लिए हर समय मानवाधिकार के सदस्य हमेशा प्रयासरत रहा है हमने करो ना काल में भी गरीब एवं निसहाय लोगों के बीच हर संभव योगदान देने का काम किए हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को गरीब एवं निसहाय लोगों के बीच सेवा भाव से समर्पित होकर योगदान करना चाहिए आज के इस दौर में मानव सेवा सर्वोत्तम माना गया है। कार्यक्रम में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के सदस्य गण ध्रुव प्रसाद,अशोक झा,बास्की नाथ झा,बैजनाथ प्रसाद,मंटू प्रसाद,रमेश चौधरी,पवन कारक,भोला कुमार,मीनू ठाकुर,दीपक पांडे सहित कई सदस्य गन उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment