मधुबनी-डॉ आकांक्षा ने 241 मोतियाबिंद मरीजों का किया सफल ऑपरेशन



मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने सर्टिफिकेट व प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित


किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी-बिहार नेत्र ज्योति अभियान में  राज्य के 38 जिलों में से सिर्फ 5 नेत्र सर्जन को सम्मानित किया गया। इन 5 चिकित्सक में सदर अस्पताल के आईवार्ड की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डा.आकांक्षा कुमारी भी शामिल रही। अभियान के दौरान सदर अस्पताल के आईवार्ड में डा. आकांक्षा कुमारी ने 163 मोतियाबिंद मरीजों का सफल आपरेशन किया था। फरवरी माह में 100 व मार्च माह में 63 आपरेशन किया। इस साल अबतक उनके द्वारा 241 मरीजों का सफल आपरेशन किया। डा. आकांक्षा कुमारी को उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने सर्टिफिकेट व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया व उनके कार्यों की सराहना की। अन्य चार नेत्र सर्जन में पटना के 2 व भागलपुर व समस्तीपुर के एक-एक नेत्र सर्जन शामिल हैं। डा.आकांक्षा ने कहा कि वह पुरस्कार पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं, साथ ही पुरस्कार के साथ जिम्मेदारी भी बढ जाती है। उनके जीवन का उद्देश्य ही मरीजों की सेवा करना है। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव प्रत्य अमृत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव सैंथिल कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति संजय सिंह, निदेशक प्रमुख डा. सुनील कुमार झा आदि मंच पर मौजूद थे। 



जीएनएम व एएनएम को भी किया गया सम्मानित::

वहीं विश्व नर्स डे के मौके पर लेबर रूम की जीएनएम 

 सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में पदस्थापित माधुरी कुमारी को राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्स अवार्ड 2023 के तहत सम्मानित किया गया व माधुरी को राज्य स्तरीय डीएमटी रैंकिंग जिला में प्रथम स्थान मिला।  राज्य स्तरीय रैंकिंग में 83.90% अंक मिला है इन्हें जिला में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं एनसीडी कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली राजनगर की एएनएम चंद्रकला देवी को भी सम्मानित किया गया। इन्होंने एनसीडी स्क्रीनिंग में बेहतर प्रदर्शन किया है। 


इनलोगों ने दी बधाई::

सीएस डा. ऋषिकांत पांडेय, एसीएमओ डा. आरके सिंह, डा. डीएस मिश्र, डा. बिनोद कुमार झा, डा. राजीव रंजन,  डा. रामनिवास सिंह,डा. डीके झा, डा. कुणाल कौशल, डा. विनय कुमार, डा. कुणाल शंकर, डा. सुमन कुमार, डा. महारानी कुमारी, डा. भवेश झा, अब्दुल मजीद आदि ने बधाई दी है।

  

Related Articles

Post a comment