

मधुबनी-मिथिला जागरूकता अभियान फाउंडेशन ने मनाया अपना 8वा स्थापना दिवस
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Jan-2023
- Views
किशोर कुमार ब्यूरो
मधुबनी-पिछले 8 सालों से मिथिला जागरूकता अभियान फाउंडेशन के द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक उत्थान पर लगातार समाज में विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं, उक्त बात की जानकारी देते हुए संस्था की संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्रा ने बताया कि 3 जनवरी को हम संस्था का का 8वां स्थापना दिवस मना रहे हैं जिस अवसर पर हम अपने निशुल्क शिक्षा दान केंद्र के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे 60 बच्चों के बीच स्वेटर और पठन पाठ्य सामग्री का वितरण किए हैं महिलाओं एवं बेटियों के साथ-साथ हम समस्त समाज उत्थान के लिए लगातार अपने अलग-अलग मुहिम के माध्यम से समाज को एक नई दिशा और दशा देने के लिए प्रयास में जुटे हुए हैं, हमारा एक ही मकसद है की महिलाएं शिक्षित ,सशक्त और सुरक्षित बने साथ ही हमारा समाज समृद्ध हो।आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार के बच्चों के लिए हमारा विशेष मुहिम है कि हम उनको निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं, पिछले 8 सालों से हम धरातल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चंदा इकट्ठा कर सभी सामाजिक गतिविधियों को करते आ रहे हैं हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम अपने प्रयास से धीरे-धीरे परिवर्तन लाने में सफल हो रहे हैं और आज हमने अपने सामाजिक जीवन का 8 साल पूरा कर लिया है आगे इसी तरह निरंतर हमारा प्रयास जारी रहेगा कार्यक्रम में मौके पर संस्था के सदस्य सचिन कुमार ,समाजसेवी धीरज ठाकुर , विपेंद्र कुशवाहा, ललिता कुमारी आदि लोग मौजूद थे।

Post a comment