

मधुबनी-मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा योग शोध संस्थान के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर होंगा सेमिनार एवं कार्यशाला का भव्य आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 15-May-2023
- Views
किशोर कुमार ब्यूरो
आयुष मंत्रालय भारत सरकार मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के तत्वावधान में मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा योग शोध संस्थान मधुबनी के द्वारा नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हंड्रेड डेज काउंटडाउन कार्यक्रम के 35 में दिन 17 मई को विशेश्वर सिंह जनता कॉलेज गिरजा मंदिर परिसर मैदान राजनगर में प्रातः 6:00 से 9:00 तक तथा रीजनल सेकेंडरी स्कूल मधुबनी में दोपहर 2:00 से 5:00 तक सेमिनार व कार्यशाला का भव्य आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व संध्या पर जागरूकता रैली व सांस्कृतिक योग सम्मेलन राजनगर में संपन्न होगा। आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीवानंद झा, रीजनल सेकेंडरी स्कूल के निदेशक श्री राम सिंगार पांडे, जिला देसी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेंद्र कुमार लाल दास, मध्य विद्यालय राजनगर के प्रधानाध्यापक श्री जयंत कुमार, मध्य विद्यालय केवान के प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार, आवासीय शायस पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री मन्नू श्रीवास्तव, उच्च विद्यालय राजनगर के प्रधानाध्यापक श्रीमती विभा देवी, रईस सीफा इमदादीखाना भगवानपुर के सचिव डॉ मोहम्मद रमीज, डॉक्टर प्रोफेसर रामदयाल यादव, शिक्षक कमलेश कुमार सहित आयोजन समिति के सभी लोग जोर शोर से लग गए हैं। आयोजक संस्था के सचिव डॉ उमेश कुमार उषाकर ने बताया कि पूरे बिहार में एकमात्र मधुबनी जिला को यह कार्यक्रम आयोजन करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है इसीलिए सभी योग प्रेमी साधक छात्र-छात्राएं स्थानीय नागरिक आदि इस कार्यक्रम में निशुल्क सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित हैं। इस अवसर पर योग के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेष लोगों को सम्मानित भी किया जाना है। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में हजारों की संख्या में लोग सहभागी होकर जहां कॉमन योग प्रोटोकॉल अंतर्राष्ट्रीय मानक के साथ अभ्यास करेंगे वही विशिष्ट आसनों के एवं यौगिक नमूनों के प्रस्तुति का आनंद भी उठा पाएंगे। इस प्रकार के अवसर प्रदान किए जाने के लिए डॉ उषाकर ने एमडीएमआईवाई के निदेशक डॉ ईश्वर वसभा रेड्डी सहित आयुष मंत्रालय से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का आभार प्रकट किया है।

Post a comment