

मधुबनी-मिथिला वाहिनी द्वारा सत्तु वितरण कार्यक्रम के साथ मनाया गया राजा सलहेस जन्मोत्सव
- by Raushan Pratyek Media
- 15-Apr-2023
- Views
किशोर कुमार ब्यूरो : मधुबनी
मधुबनी मे मिथिला वाहिनी के झंझारपुर जिला इकाई द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मिथिला वाहिनी के जिला सह प्रमुख सह कार्यक्रम संयोजक मिथिला नव वर्ष सह राजा सलहेस जन्मोत्सव श्री रामलाल तांती के नेतृत्व में सत्तु वितरण कार्यक्रम और राजा सलहेस जन्मोत्सव उल्लासपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मिथिला वाहिनी के झंझारपुर जिला प्रमुख श्री राजकुमार मंडल भी उपस्थित थे तथा इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने मिथिला वाहिनी द्वारा अपनी धरोहर और संस्कृति के रक्षार्थ सहित संरक्षण और संवर्धन हेतु तथा क्षेत्रीय मुद्दों पर मजबूती से कार्य हो इस दिशा में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा उपस्थित लोगों से मिथिला वाहिनी के गुलाबीमय मिथिला अभियान से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होने बतलाया कि मिथिला वाहिनी ऐसा पहला संगठन है जो जमीन पर उतर कर लोगों को मिथिला नव वर्ष मनाने हेतु जागरुकता अभियान चला रहा है। साथ ही अपने महापुरुषों, विभुतियों को याद कर उनसे प्रेरणा लेने हेतु सभी मिथिलावासी से आग्रह करता है। इसी क्रम में आज राजा सलहेस जन्मोत्सव के अवसर पर उनके गहबड़ मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया साथ ही मिथिला नव वर्ष जुड़ शीतल के पावन अवसर पर सत्तु के शर्बत का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में नगर परिषद झंझारपुर क्षेत्र के अलावा अगल बगल के गांव के लोग सहित राहगीरों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए सत्तु के शर्बत का आनंद लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री बबलु सदाय, लड्डू लाल चंदन सिंह, रविन्द्र फुल भंडार, शंकर बिहारी जी,आशिष रंजन,बर्हमदेव जी, कमलदेव जी, विमल भाई, भोला पासवान,सुधीर पासवान, समरजीत जी सहित अन्य कार्यकर्ता और सहयोगी सब लगे हुए थे।

Post a comment