मधुबनी-प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कई मांगों के लिए धरना कार्यक्रम का आयोजन


किशोर क़ुमार ब्यूरो 

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन मधुबनी इकाई के द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय सप्ता पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया!जिसमें सभी निजी विद्यालयों का क्यूआर कोड निर्गत करने और आर टी‌ ई के प्रतिपूर्ति करने एवं यू डाइस में बच्चों के डाटा एंट्री में आधार की अनिवार्यता खत्म करने एवं सभी वंचित विद्यालय को अविलंब यू डाइएस को निर्गत करने को लेकर तमाम जिले भर के निजी विद्यालय के संचालक धरना कार्यक्रम में उपस्थित हुए!मौके पर प्रेस को संबोधित करते हूएएसोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवानंद झा एवं उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव ने बताया की एक महीना पूर्व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुंदन कुमार ने वार्ता में कहा था कि हम आपका क्यू आर कोड और आर टी‌ ई का राशि एक सप्ताह के अंदर निर्गत करेंगे लेकिन एक सप्ताह तो दूर एक महीना बीतने के बाद भी एक भी विद्यालय से संबंधित कोई काम नहीं किया गया है उनके द्वारा आज कल,आज कल कर कर के टालमटोल की नीति अपनाई जा रही है!इसलिए आज हम लोगो को धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है!धरना स्थल पर धरना सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवानंद झा एवं संचालन ब्रह्मदेव यादव उपाध्यक्ष ने किया। श्री यादव ने कहा की धरना कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान कुंदन क़ुमार ने आश्वासन दिया की जुलाई महीना में सभी विद्यालयों का प्क्यूआर कोड एवं आरती का प्रतिपूर्ति कर दिया जाएगा!जिले से बाहर जाने वाले बच्चों के टीसी पर भी अब हस्ताक्षर होगा!नए जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय के योगदान के बाद टीसी पर प्रति हस्ताक्षर के लिए काम शुरू हो जाएगा !आप लोगो को कोई भी दिक्कत हो तो आ करके बात करें समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा!धरना कार्यक्रम में अंकित सिंह ,संजीव कुमार झा, नीरज कुमार झा ,अंकित सिंह ,धर्मेंद्र कुमार पाल, शिव कुमार यादव, रवि कुमार ,अमरेश कुमार दीक्षित ,मोहम्मद इलियास ,सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, मनीष कुमार दत्त ,अनिल कुमार महतो, सुबोध कुमार ठाकुर ,शमीम रजा ,सत्यनारायण जी ,रविंद्र कुमार यादव, परमानंद झा ,अरविंद कुमार सिंह, मनीष कुमार , रमेश कुमार झा ,दिलीप कुमार यादव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, बसंत कुमार, केदार प्रसाद साह ,अमित खान अश्वनी कुमार करण बीकॉम एकेडमी ,साजन कुमार ज्ञान भारती निकेतन अखिलेश मनीष कुमार सुभाष चंद्र सिंह चंद्रेश्वर यादव ,पवन कुमार महतो, सरोज कुमार यादव मोहम्मद मुस्ताक आलोक कुमार शैलेंद्र मुकेश कुमार दिलीप कुमार झा ,संजीत कुमार ठाकुर गणेश जी धनंजय यादव,किशोर कुमार ,आनंद कुमार समेत कई विद्यालयो के संचालकों ने भागीदारी की और एसोसिएशन की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए धरना सभा समाप्ति की घोषणा किया गया!

  

Related Articles

Post a comment