मधुबनी-रमण सिंह ने दी रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पर्चा किया दाखिल



किशोर कुमार ब्यूरो 


मधुबनी-दी रहिका सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक,मधुबनी के अध्यक्ष पद हेतु महिलाम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह वर्तमान मुखिया रमन सिंह ने नामांकन  पर्चा दाखिल किया।नामांकन कार्यक्रम में सैकड़ों पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे!नॉमिनेशन कार्यक्रम के बाद होटल दीप ज्योति में आए आगंतुक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कॉपरेटिव सदस्य और व्यापार मंडल सदस्य इस वर्ष हमको अध्यक्ष बनने का मौका देते हैं तो मेरा अथक प्रयास रहेगा कि दी सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक को एक नए मुकाम पर पहुंचाने एवं भ्रष्टाचार मुक्त बैंक होगा!किसानों को उचित समय पर बीज मुहैया कराया जाएगा और जितने भी पैक्स अध्यक्ष और व्यापार मंडल के अध्यक्ष हो उनकी जो भी समस्या होगी उसको तत्क्षण समाधान करने का प्रयास किया जाएगा!कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू नेता सनी सिंह ने कहा कि श्री मान रमन सिंह विगत 27 वर्ष से अपने पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हैं और और पैक्स अध्यक्ष के कार्य को देखते हुए उनके पंचायत की जनता ने उन्हें इस वर्ष मुखिया भी बनाया है तो निश्चित रूप से हम यह कह सकते हैं कि रमन सिंह जनता के विश्वास पर खड़ा उतरते हैं तभी उनको जनता ने सेवा करने का मौका दिया है आगे हमें विश्वास है कि अगर अगर श्री सिंह को मौका मिलता है तू वह निश्चित रूप से जिला कोऑपरेटिव बैंक का विकास करेंगे!इस मौके पर वार्ड पार्षद मनीष सिंह,विकास सिंह,सुशील यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे!नामांकन के बाद समर्थको ने रमण सिंह को फूलों का माला पहनाकर स्वागत करते हुये जीत की बधाई संग शुभकामना दिया!

  

Related Articles

Post a comment