मधुबनी-कड़ी सुरक्षा के बीच व्यपार मंडल का चुनाव हुआ सम्पन्न,सुमन झा 17 मतों से विजयी


किशोर कुमार ब्यूरो 

मधुबनी-हरलाखी प्रखंड के सिसौनी पंचायत निवासी पैक्स अध्यक्ष सुमन झा ने व्यपार मंडल की चुनाव में 17 मतों से विजयी हुए है. दरअसल

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ प्रकोष्ठ में वुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में व्यपार मंडल का चुनाव संपन्न हुआ. सुबह सात बजे से पांच बजे तक चुनाव का समय निर्धारित किया गया था. इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट सह निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीडीओ कृष्ण मुरारी मौजूद थे. वहीं जिला से वरीय दंडाधिकारी राजेश्वर प्रसाद ने भी मतदान का जायजा लेने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे हुए थे. शांतिपूर्ण व निर्भीक चुनाव कराने व धारा 144 को पालन कराने हेतू थानाध्यक्ष अनोज कुमार के निर्देश पर एएसआई आरपी प्रसाद यादव दलबल के साथ मौजूद थे. विदित हो कि हरलाखी में व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार जिसमें पूर्व अध्यक्ष श्रवण झा व सिसौनी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुमन झा का मैदान में थे. दोनों के बीच काटें भरी टक्कर चल रहा था.  कुल 168 में 114 मतदाताओं ने मतदान की.मतदान के दौरान सहयोगी के रूप में आवास पर्यवेक्षक विद्यानंद प्रसाद, सहकारिता पदाधिकारी सतीष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

 इधर मतदान की प्रक्रिया समाप्ति के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ई किसान भवन में मतगणना हुई. इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि श्रवण झा को 48 मत मिलें, जबकि सुमन झा को 65 मत मिला वहीं एक मत व्यर्थ गया. इस प्रकार सुमन झा को 17 मतों से विजयी घोषित किया गया है!

  

Related Articles

Post a comment