पटना के विभिन्न प्रखंडों में आज से महिला संवाद अभियान की शुरुआत हुई । यह कार्यक्रम 14 जून तक 2 पाली में होना है । यह पहल ग्रामीण विकास विभाग (RDD) के नेतृत्व में चलाई जा रही है।



पटना में यह अभियान 23 प्रखंडो के 2550 ग्राम संगठनों में किया जाना है | आज यह कार्यक्रम 21 प्रखंडों के 22 ग्राम संगठनों में आयोजित किया गया जहां 5141 से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया और सरकार के कार्यक्रमों में अपनी सीधी सहभागिता सुनिश्चित की।


महिला संवाद के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और अधिकारों से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही, यह मंच उन्हें अपने गांवों और समुदायों की समस्याएं साझा करने का अवसर भी देगा। इन संवादों के ज़रिए जमीनी स्तर की वास्तविकताओं को जाना जाएगा, जिससे समय पर और स्थानीय स्तर पर समाधान तैयार किए जा सकें। महिलाओं से प्राप्त फीडबैक को विभिन्न स्तरों पर समाधान के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। जो समस्याएं जिला स्तर पर हल की जा सकती हैं, उन्हें तुरंत संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा। जिन विषयों में विभागीय हस्तक्षेप की आवश्यकता होगी, उन्हें राज्य स्तरीय विभागों तक पहुंचाया जाएगा। व्यापक नीति-निर्माण से जुड़े मुद्दों को संकलित कर सरकार के सामने रखा जाएगा।


इस पहल के अंतर्गत विशेष रूप से तैयार की गई जागरूकता वैन भेजी गयी है। ये वैन एलईडी स्क्रीन और ऑडियो-विजुअल उपकरणों से सुसज्जित हैं , जो सरल भाषाओं में जागरूकता फिल्में दिखाएंगी, योजनाओं की जानकारी देंगी और ग्रामीण समुदाय से सुझाव एवं फीडबैक एकत्र करेंगी।



दुआ ग्राम संगठन,पंचायत सोरामपुर  फुलवारी प्रखंड में कार्यक्रम के दौरान उप विकास  आयुक्त , पटना समीर सौरभ महिला संवाद कार्यक्रम में मौजूद थे  जहाँ उन्होंने महिलाओं को योजनाओं से अवगत कराया साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनी । महिलाओं ने बताया की उनके गाँव में जल जमाव की समस्या है जिसके लिए नाला निर्माण होना आवश्यक है साथ ही बिजली और पानी की भी दिक्कत है । महिलाओं ने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए हाई स्कूल की मांग के साथ सामुदायिक भवन की मांग भी रखी | रोजगार के साथ पेंशन मूल्य में व्रद्धी के लिए भी बात की|  उप विकास आयुक्त ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना और महिलाओं को आश्वस्त कराया की उनकी बातों को सरकार तक पहुंचाया जायेगा और  सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।

  

Related Articles

Post a comment