गर्मी के मद्देनज़र विद्युत संयंत्रों के रखरखाव का कार्य तेज


पटना: गर्मी के मौसम के मद्देनज़र उत्तर और दक्षिण बिहार में विद्युत संयंत्रों के रखरखाव का कार्य तेजी से चल रहा है। सभी अधीक्षण अभियंताओं, विद्युत आपूर्ति अंचलों और विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में सभी 33/11 केवी फीडर्स, एलटी लाइन, ट्रांसफार्मर और पीएसएस के रखरखाव की जिम्मेदारी लें और मुख्यालय स्तर से इन पर निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही, यह भी कहा गया है कि रखरखाव कार्य को कुशलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।


रखरखाव कार्य के तहत सभी पीएसएस यार्ड और कंट्रोल रूम की सफाई, रोशनी की पुख्ता व्यवस्था, लॉग बुक सहित अन्य सभी आवश्यक रजिस्टरों का निरीक्षण, दस्ताने, टॉर्च, फर्स्ट एड बॉक्स आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने और सभी 11 केवी फीडरों का उनकी क्षमता के अनुसार लोड बैलेंस करने की हिदायत दी गई है।


साथ ही, सभी ट्रांसफॉर्मरों का निरीक्षण, उनसे संबंधित उपकरणों की मरम्मत, पोलों और तारों की जांच के भी निर्देश दिए गए हैं। पीएसएस के रखरखाव के साथ-साथ अंदर के पिन इंसुलेटर, डिस्क इंसुलेटर और सभी जम्परों की मरम्मत कराने तथा यार्ड के अंदर रखे स्क्रैप सामग्री को हटवाने के लिए भी निर्देशित किया दिया गया है। 

तारों और पोलों पर वृक्षों की टहनियों के कारण विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न होता है। इसे ध्यान में रखते हुए वृक्षों की सघन टहनियों की छंटाई के निर्देश भी दिए गए हैं।


ऊर्जा सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के सीएमडी श्री पंकज कुमार पाल ने कहा कि गर्मी के मौसम से पहले सभी विद्युत संयंत्रों का निरीक्षण और अनुरक्षण अनिवार्य है। उपभोक्ताओं को बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। संयंत्रों की साफ-सफाई से लेकर ट्रांसफॉर्मरों के निरीक्षण तक सभी कार्यों में टीमें जुटी हुई हैं। फील्ड में पोलों और तारों पर आने वाली वृक्षों की टहनियों की छंटाई का कार्य किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में बिजली की माँग स्वाभाविक रूप से बढ़ जाती है। उपभोक्ताओं की सहूलियत के लिए हमारी टीम हर क्षण तत्पर है।

  

Related Articles

Post a comment