

ADG नैयर हसनैन खान के द्वारा बड़ी कार्रवाई से गांजा तस्करों में हड़कम्प कई जगह हुई रेड ।।
- by Raushan Pratyek Media
- 13-Oct-2023
- Views
पटना में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर देर रात तक वरीय अधिकारियों के निर्देश पर शहर के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान इलाकों में भगदड़ मची रही।
EOU ने छापेमारी करने का दिया निर्देश
दरअसल कई हॉटस्पॉट को मार्क कर सभी अनुमंडलों में टीम गठित के बाद छापेमारी की गई है, जहां छापेमारी के बाद मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों में भगदड़ मच गया। इसमें कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। हालांकि पुलिस इस मामले में साफ-साफ कुछ कहने से बच रही है। आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बाद पटना समेत बिहार के कई जिलों में मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले तस्कर सक्रिय हो गए हैं। इसे देखते हुए EOU सख्त हो गई और पटना शहर के कई हॉटस्पॉट को चिह्नित कर छापेमारी करने का निर्देश जारी किया गया है।
इन इलाके में हुई छापेमारी
रामकृष्ण नगर, कंकड़बाग, पटना जंक्शन, चितकोहरा, फुलवारी, दीघा समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई।।

Post a comment