

शहादत दिवस पर याद किए गए शहिद मौजे सहनी
- by Pawan yadav
- 05-Dec-2022
- Views
संवाददाता मृत्युंजय कुमार
वैशाली जिले के पातेपुर बाजार स्थित रविवार के दिन शहीद मौजे सहनी के प्रतिमा पर बिहार सरकार के भू-राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने मल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आपको बता दें कि मौजे सहनी 1971 के भारत- पाक युद्ध में अपनी मातृ-भूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। शहीद मौजे सहनी बिहार रेजीमेंट के 10 वीं बटालियन के परमवीर चक्र से सम्मानित है।
इस दौरान 51 वें शहादत दिवस पर याद करते हुए बिहार सरकार के भू राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि देश के लिए मर मिटने के सौभाग्य बहुत कम लोगों को मिलता है। जो देश के लिए शहीद होते हैं उन्हें हमेशा याद रखा जाता हैं। देश को गर्व है ऐसे शहीद पर जिन्होंने देश के खातिर बलिदान दिया है।

Post a comment