मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन



रक्सौल- ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को लेकर मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। एसीटी पारा मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ दो अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्य करने वाली संस्थाओं के द्वारा आयोजित इस कैंप में लगभग 200 लोगों का उपचार करके उनके बीच दवा का वितरण किया गया। कैंप का नेतृत्व कर रहे डॉ. मनीष ने बताया कि गांव में कैंप लगाने का मुख्य उदेश्य यह है कि गांव के लोगों को बदलते में स्वास्थ्य संंबंधी आ रही परेशानियों के बारे में बताया जा सके।मेडिकल चेकअप कैंप के द्वारा फ्री ब्लड सुगर, हेमोग्लोबिन जांच, इसीजी की जांच के साथ-साथ बच्चियों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।मौके पर सचिन कुशवाहा, गौरव कुमार, सुबोध कुमार, कन्हैया कुमार, शिव कुमारी, विजय तिवारी, दीपक कुमार चौबे, मुकेश कुमार, श्वेता कुमारी, मिक्की कुमारी, सुरूची कुमारी, राजनंदनी कुमारी, अंजनी कुमारी, अंतिमा कुमारी, सीता कुमारी, शिखा कुमारी, साक्षी कुमारी, निपु कुमार, रीमा कुमारी, उत्सव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment