हसनपुर शुगर मिल्स से मेडिकल वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना


चीनी मिल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगेगा स्वास्थ्य शिविर



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर ( हसनपुर) - मगध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड, इकाई हसनपुर शुगर मिल्स के द्वारा पी. एच. डी. रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन, नई दिल्ली के माध्यम से चीनी मिल की सी एस आर योजना अन्तर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन का शुभारंभ किया गया। इसके लिए मेडिकल वैन (एम्बुलेंस) को दोपहर बाद चीनी मिल परिसर के मुख्य द्वार से मुख्य अतिथि डी. सी. एल. आर. रोसड़ा अमित कुमार एवं कार्यपालक अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना के अंतर्गत तिथिवार चीनी मिल परिक्षेत्र के बड़गांव, शासन, मुर्राहा, मालीपुर, बरेपुरा, देवरा, पटसा, रजवा, औरा, रामपुर, बरदौनी, कुम्हारसो, कोरीयामा सहित 100 से भी अधिक गांवों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें ग्रामीणों के लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं जैसे चिकित्सा परीक्षण, स्वास्थ्य परामर्श,औषधी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएगी। मौके पर कार्यपालक अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष गन्ना सुरेंद्र पाल सिंह, यांत्रिकी प्रमुख टीकम सिंह, मानव संस्थान प्रबंधक दीपेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष वित्त मनोज प्रसाद, सुग्रीव पाठक, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अक्षय कुमार, पुनीत चौहान, तुलसी कुमार मंडल, रामकृष्ण प्रसाद, दिनेश कुमार सिन्हा, सत्यार्थ शुक्ला, अजय त्रिवेदी, सतीश कुमार सिंह, मनोज महतो, शोभित शुक्ला, सुधांशु शुक्ला, शंभू चौधरी सहित सैकड़ों गणमान्य किसान और चीनी मिल के वरीय एवं कनीय अधिकारी,पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment