10 से 27 अगस्त तक फाइलेरिया उन्मूलन हेतु खिलाया जायेगा दवा


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर - हसनपुर प्रखंड के सभागार में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नुतन कुमारी की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संपूर्णता अभियान , फाइलेरिया उन्मूलन पंचायत दस्त नियंत्रण हेतु सभी मुखियागण एवं सभी पंचायत सचिवों का बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सम्पूर्णता अभियान के तहत चयनित चार  डिपार्टमेंट ( स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, कृषि तथा जीविका) के 6 सूचकांकों की वर्तमान स्थिति पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी मुखिया से अनुरोध किया कि युद्ध स्तर पर सभी 4 विभाग से आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने यह भी कहा कि 30 सितम्बर तक संपूर्णता अभियान के सभी सूचकांकों को शत प्रतिशत हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत प्रखंड के सभी पंचायतों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द क्रियान्वयन कराया जाना  तय किया गया है। पीरामल स्वास्थ्य के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार ने बताया कि प्रखंड का वर्तमान उपलब्धि प्रतिशत अच्छा है और इसी उत्साह और समन्वय के साथ सभी विभाग कार्य करता रहेगा तो ये प्रखंड सम्पूर्णता अभियान के तहत चयनित सभी सूचकांकों को शत प्रतिशत हासिल कर लेगा। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नूतन कुमारी के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय फाइलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अगस्त से 27 अगस्त तक चलने  वाले MDA कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत सरकार के द्वारा भारत को 2027 तक फाइलेरिया से मुक्त करना है, इसके लिए दो वर्ष से 5 वर्ष के बच्चे को 1 गोली DEC, 6 से 14 साल के युवा को DEC का दो गोली और 15 वर्ष से ऊपर के लोगों को DEC का तीन गोली खाना है, एवं उपर्युक्त सभी को 1 गोली एलबेंडाजोल कि एवं हाईट के अनुसार आईवरमेक्टिन की गोलियां खाना है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग से प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सिंह, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक बिक्रम कुमार,पीरामल स्वास्थ्य से  प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार , डब्लू एच ओ से विपुल कुमार,पंचायत के सभी मुखियागण, सभी पंचायत सचिव एवं  एक्सक्यूटिव एसिस्टेंट रामाशीष विश्वकर्मा भी उपस्थित थे।

  

Related Articles

Post a comment