बेगुसराय बखरी अनुमंडल बिधि लिपिक संघ का बैठक संपन्न



नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगूसराय जिले के बिखरी अनुमंडल में विधि लिपिक संघ की बैठक आयोजन किया गया बैठक में लिपिक महा संघ के संगठन महासचिव सह वरीय विधि लिपिक राम सुन्दर कुमार तेघड़ा  के शामिल हुए। अध्यक्ष देव नारायण,अवधेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राम प्रवेश यादव, अरुण राम, सन्नी पौद्दार, धर्मेन्द्र महतो, परशुराम पौद्दार, बलराम महतो, दिलीप साह, राजीव पौद्दार, रंजीत साह,भुषण झा, राजेश चौरसिया, सुमन सिंह, शिवजी जी, अभिनाश कुमार, श्याम पौद्दार, रवि कुमार, उदय झा, सुरेन्द्र कुमार उपस्थित हुए जिसमें विधि लिपिक महा संघ के प्रदेश संगठन महासचिव सह वरिय विधि लिपिक राम सुन्दर कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि संघ का चुनाव ससमय महा संघ के नेतृत्व में अभिलंब कराया जाय और लिपिक संघ का मजबूती एवं बेल बांड अन्डर टेकिंग एवं अन्य कागजात बिक्री करने सहित महा संघ के निर्धारित महाधिवेशन निर्धारित  9 सितम्बर को शेखपुरा में अधिक से अधिक लिपिक भाग लेकर लिपिक कल्याण कोष नियमावली लागू करने में योगदान दिया जाय , जिसपर सभी लिपिक पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सहमति प्रदान किया ।

  

Related Articles

Post a comment